MLA की बच्चों को सीख- तुम्हारे मां बाप मुझे वोट नहीं दे तो खाना नहीं..
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ का होना बताया जा रहा है।
मुंबई। चुनाव आयोग द्वारा बच्चों का इस्तेमाल सियासत में नहीं किए जाने की हिदायत के बावजूद विधायक ने बच्चों को सीख देते हुए कहा है कि यदि तुम्हारे माता-पिता इलेक्शन के दौरान मुझे वोट नहीं देते हैं तो आप दो दिनों तक खाना नहीं खाना। विधायक की इस अजीबोगरीब अपील के बाद एमएलए की मुश्किलें बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर विधायक द्वारा बच्चों से की गई अपील का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में शिवसेना विधायक हिंगोली में स्थित स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करते हुए इस बात को कहते सुने जा रहे हैं कि यदि आपके माता-पिता इलेक्शन के दौरान मुझे वोट नहीं देते हैं तो आप दो दिनों तक खाना नहीं खाना। इतना ही नहीं शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने बच्चों से यह भी कहा है कि अगले चुनाव में तुम्हारे माता-पिता को किसे वोट देना है, इसके बारे में भी अपने माता-पिता को जरूर बताना।
शिवसेना विधायक ने बच्चों से कहा है कि अपने माता-पिता से विधायक संतोष बांगर को ही वोट देने के लिए कहें, अन्यथा आप दो दिनों तक खाना नहीं खाना। जब आप खाना नहीं खाएंगे और आपके माता-पिता पूछेंगे कि आप खाना क्यों नहीं खा रहे हैं, तब आप उन्हें बताना कि पहले आप विधायक संतोष बांगर को वोट दें, उसके बाद ही हम खाना खाएंगे
शिवसेना विधायक के इस बयान के बाद विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने मराठवाड़ा के कलामनूरी से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक की आलोचना करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी रूप में चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का उपयोग नहीं करें। इसलिए विधायक के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।