MLA उमेश मलिक ने शाहपुर कस्बे में डोर टू डोर किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान में विधायक उमेश मलिक ने शाहपुर कस्बे के मेन बाजार में जनसंपर्क कर वोट मांगे
शाहपुर। बुढ़ाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान में विधायक उमेश मलिक ने शाहपुर कस्बे के मेन बाजार में जनसंपर्क कर वोट मांगे।
विधायक उमेश मलिक ने अपने जनसंपर्क के दौरान अपने कार्यकाल में 5 साल के दौरान किए गए अपने विकास कार्यों एवं उत्तर प्रदेश योगी सरकार के बेहतर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांगा।
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 खत्म करने तथा उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर अपने पक्ष में वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन परमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, श्याम पाल भाई जी, डाक्टर प्रदीप चौहान, बालेश सिंघल, अनिल बंसल, सचिन संगल, ललित जैन, उमेश मित्तल,नीरज राठी, कपिल सैनी, प्रदीप पाल, शिवम सिंघल,प्रमोद गर्ग, मणिकांत मित्तल,विशाल गर्ग, अरुण मित्तल , सोमपाल प्रजापति, धर्मवीर कश्यप, दिनेश पाल नंदा, विजय बंसल, डॉ मुकेश त्यागी, विक्रम सिंह बालियान, विनोद कुमार आरा मशीन वाले, अंकित सिंघल आदि लोग मौजूद रहे।