नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने को मंत्री कपिल देव ने कसी कमर

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की;

Update: 2022-05-04 13:36 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी अपनी कमर कसकर मैदान में उतर गए हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए शहर की यातायात व्यवस्था पर गंभीरता से मंथन किया और ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए।

बुधवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर के व्यापारियों, दुकानदारों एवं आमजन की शिकायतों पर एक्शन लेते हुए मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी व सीओ ट्रैफिक कुलदीप के संग बैठक कर नगर की यातायात व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ की जाए ताकि व्यापारियों, दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और साथ ही आम नागरिकों को भी किसी असुविधा का सामना ना करना पडे।

उन्होंने कहा कि मीनाक्षी चौक, लाला लाजपत राय चौक (प्रकाश चौक), टाउन हॉल रोड, भगत सिंह, रोड, झांसी की रानी, दाल मंडी, पान मंडी, शिव मूर्ति, रूडकी रोड आदि सभी सघन क्षेत्रों में रूट चिन्हित कर ई-रिक्शा आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।

Tags:    

Similar News