मंत्री जयवीर ने दिया जवाब- मंत्री पद सौंपना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार

फोन टैपिंग मामले को उन्होने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रहा है।

Update: 2023-11-01 13:30 GMT

बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश में मंत्री पद दिये जाने की संभावनाओं पर सीधे जवाब से बचते हुये सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि मंत्री पद का दायित्व सौंपना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। फोन टैपिंग मामले को उन्होने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में बलिया महोत्सव कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाए जाने की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि किसको मंत्री बनाना और नहीं बनाना है । लेकिन यह भी सही है कि कुछ जगह खाली है और जब जरूरत होगी व उचित समय होगा तब उस पर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय होना है तो उस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं की जा सकती है।”

विपक्ष द्वारा सरकार पर विपक्षी नेताओं के आईफोन टैप कराए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कल विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने फोन टैपिंग का आरोप लगाया गया था और इस पर एप्पल की ओर से सफाई भी आई कि 150 देशों में इस तरह का हुआ है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने कल ही मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए और इस प्रकार की फर्जी बातें, फर्जी तथ्य न चल पाएं। सरकार न किसी की टैपिंग करा रही है और ना ही किसी की जासूसी करा रही है । विपक्ष केवल और केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाने का काम कर रहा है।”

वार्ता

Tags:    

Similar News