मिल्कीपुर उपचुनाव- चार राउंड की गिनती पूरी- भाजपा 11635 से आगे

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गणना का काम लगातार जारी है।;

Update: 2025-02-08 04:45 GMT

अयोध्या। जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती के चार राउंड पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर 11637 वोटों से बढ़त बना ली है। काउंटिंग के आंकड़ों को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के गुंडो ने मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की है।


शनिवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गणना का काम लगातार जारी है। अभी तक गणना के चार राउंड पूरे हो चुके हैं और इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान लगातार अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए हैं और वह फिलहाल 11635 वोटों से आगे चल रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रहे अवधेश पांडे ने वोटों की गिनती के आंकड़ों को लेकर कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में भगवान राम का अपमान किया है, जनता इसका बदला ले रही है।

इस पर सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उसके गुंडो ने जमकर बूथों पर कैपचरिंग की। उन्होंने दावा किया है कि इसके बाद भी बीजेपी हारेगी।Full View

Tags:    

Similar News