करौली हत्याकांड को लेकर मायावती का ट्वीट- हत्या का मामला दुःखद

करौली में दलित युवती के सामूहिक Rape करने के बाद हत्या के मामले में अब BSP प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।;

Update: 2023-07-15 09:38 GMT

लखनऊ। राजस्थान के करौली में दलित युवती के सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या के मामले में अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली में बीते दिनों 19 साल की एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। लाश की शिनाख्त हो सके इसलिए उस पर एसिड डालकर उसे कुएं में फेंक दिया था। इस घटना के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो गई और भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए प्रदर्शन शुरू किया हुआ है।


इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़,न हत्या का मामला अति दुखद है तथा वहां की राज्य सरकार के लिए अति शर्म की बात है। करौली जिले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

इसके साथ ही मायावती ने ट्वीट में लिखा कि वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी पार्टियों की सरकारों से गरीबों, दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े आदि उपेक्षितो के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा, सम्मान की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।Full View

Tags:    

Similar News