मायावती का दलितों को कांग्रेस बीजेपी को वोट नहीं देने का फरमान- बोली..
ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस एवं भाजपा आदि दलों को अपना वोट देकर इसे खराब नहीं करें।
चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दलितों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि वह इलेक्शन के दौरान कांग्रेस एवं भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के बजाय बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को ही एकमात्र विकल्प के रूप में अपनी वोट दें।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दलित समाज से कांग्रेस बीजेपी और अन्य पार्टियों को वोट नहीं देने की अपील करते हुए कहा है कि वह इन दलों को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से मौजूदा समय में अपनी राजनीति करने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि दलित समाज के लोग अपना वोट एक तरफा तौर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को ही दें, क्योंकि यही पार्टी उनके हित एवं कल्याण की सुरक्षा एवं संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है।
रविवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट करते हुए मायावती ने कांग्रेस पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलितों की लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा एवं तिरस्कार से यह साबित हो चला है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है और सब कुछ गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस एवं भाजपा आदि दलों को अपना वोट देकर इसे खराब नहीं करें।