जीएसटी के सर्वे व छापे से परेशान व्यापारियों के समर्थन में बोली मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि वाणिज्य कर विभाग की ओर से किए जा रहे;

Update: 2022-12-14 08:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारोबारियों के खिलाफ की जा रही जीएसटी के सर्वे और छापे की कार्यवाही से परेशान व्यापारियों के समर्थन में उतरी बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार की गलत नीतियों एवं कार्यशैली को दोषी ठहराते हुए व्यापारियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को बंद किए जाने की मांग उठाई है।

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि वाणिज्य कर विभाग की ओर से किए जा रहे सर्वे और छापेमारी से परेशान होकर कारोबारी बाजार बंद करके आज आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी के इस कठिन दौर में व्यापारियों को पहले ही भारी घाटा हो चुका है। रोजगार कम होने से क्रय शक्ति लोगों की काफी बुरी तरह से घट चुकी है, फिर भी गरीब मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी की महंगी दर चुकाने को मजबूर हो रहा है। बसपा मुखिया मायावती ने सरकार की गलत नीतियों एवं कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यह इसी का परिणाम है कि सरकार निश्चित है और उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है क्या ऐसी सोच उचित है?

Tags:    

Similar News