कुल हिंद जमीयत उल कुरैश की मीटिंग में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कुल हिंद जमीयत उल कुरैश की मीटिंग में बिरादरी की राजनीति में हिस्सेदारी एवं तालीम के लिए मेरठ में अहम मीटिंग आयोजित हुई
मेरठ। कुल हिंद जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी की मीटिंग में बिरादरी के लोगों की राजनीति में हिस्सेदारी एवं तालीम पर जागरूकता लाने के लिए मेरठ में एक अहम मीटिंग आयोजित हुई।
गौरतलब है कि कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) लगातार देशभर में सक्रिय रहकर बिरादरी के उत्थान, बेहतर शिक्षा एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ़ काम कर रही है। इसी कड़ी में आज संस्था के उत्तर भारत के संयोजक सलीम अहमद कुरैशी के आवास ईरा गार्डन मेरठ पर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर गाजियाबाद के रहने वाले शाहनवाज इसरार कुरैशी को संगठन की यूथ विंग का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया। सभी लोगों ने जोरदार तालियों से नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया।
जिसमें सभी वक्ताओं ने बिरादरी के लोगों की राजनीति में हिस्सेदारी मजबूत तरीके से हो तथा बिरादरी के लोग अपनी वोटों का इस्तेमाल ऐसे लोगों के लिए करें , जो बाद में बिरादरी की तरक्की के लिए काम करें। सभी वक्ताओं ने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में बिरादरी के अंदर तालीम की बेदारी लाने की जरूरत है। सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला कर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास करें। सभी वक्ताओं ने सरकार से कुरैशी बिरादरी की जनगणना कराने की भी मांग की, क्योंकि कुरैशी बिरादरी एक बड़ी तादाद में हिंदुस्तान में रहती है। जब जनगणना हो जाएगी तो सरकार से अपनी हिस्सेदारी मजबूत ढंग से मांगी जा सके।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनोबर अली एडवोकेट, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आशक़ीन कुरैशी, नायाब सदर सलीम कुरैशी, मुरादाबाद से शराफत उल्लाह एडवोकेट, शामली से मेहरबान कुरैशी एडवोकेट, डासना से शमशाद कुरैशी एडवोकेट, अब्दुल्ला कुरेशी जानसठ, हापुड़ से सभासद बाबूदीन कुरैशी, हाजी रईस लावड़, यासीन कुरैशी पत्रकार सरधना, हाजी शकील कुरैशी मेरठ, हाजी अकील जिला अध्यक्ष मेरठ, डॉ साकिब सईद, साकिब अजीज़, आदि लोग मौजूद रहे। अंत मे संगठन के संयोजक सलीम कुरैशी ने मीटिंग में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।