रेप पर सवाल उठाकर घिरी ममता-अब झेल रही कडे शब्दबाणों के साथ लताड़
हत्या के मामले को लेकर बेतुका बयान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह से चौतरफा घिर गई है
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में किशोरी के साथ हुए बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर बेतुका बयान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह से चौतरफा घिर गई है। चारों तरफ से मिल रही लताड़ के बीच वर्ष 2012 में गैंगरेप एवं हत्या की पीड़िता निर्भया की मां ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री रेप के मामले को लेकर इतनी असंवेदनशील है तो फिर उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से राज्य के नदिया जनपद में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए वर्ष 2012 में गैंगरेप और हत्या की पीड़िता निर्भया की मां ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यदि ममता बनर्जी रेप के मामले को लेकर इतनी असंवेदनशील है तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी भीतर की सोच की वजह से इस पद के योग्य नहीं है। निर्भया की मां ने कहा है कि यदि एक महिला होते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस तरह का बयान देती है तो यह कहीं से भी उनके लिए तो शोभायमान नहीं है। वह जिस पद पर बैठी है वहां बैठे व्यक्ति से न्याय और राहत की उम्मीद की जाती है।
दरअसल ममता बनर्जी ने नदिया जिले में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि आपको कैसे पता है कि उसके साथ रेप हुआ है? क्या वह प्रेग्नेंट थी या लव अफेयर का मामला था या फिर वह बीमार थी? उन्होंने कहा कि अगर जोड़ा रिलेशनशिप में है तो हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं? यह यूपी नहीं है जहां लव जिहाद के नाम पर ऐसा होता है।