किन्नर को सामने देख मुरझाया कमल- एमएलए भी नहीं बचा पाए हार

दोनों ही सीटों पर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देते हुए अपना कब्जा जमाया है

Update: 2023-05-14 12:08 GMT

चंदौली। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हुए नगर निकाय चुनाव में राज्य के नगर निगमों में मिली जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में पार्टी उम्मीदवार की हार टालने में नाकामयाब रहे हैं। मुगलसराय विधानसभा सीट से भाजपा एमएलए के इलाके की दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी कैंडिडेटों को हराकर कुर्सी हासिल की है। किन्नर के सामने भी बीजेपी का उम्मीदवार नहीं ठहर पाया।

मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल के इलाके की पीडीडीयू नगर पालिका परिषद और चंदौली नगर पंचायत की मतगणना का परिणाम बीते दिन जारी हो चुका है। दोनों ही सीटों पर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देते हुए अपना कब्जा जमाया है।

बीजेपी एमएलए के इलाके में हालात कुछ इस कदर भयावह रहे हैं कि पीडीडीयू नगर पालिका परिषद में सोनू किन्नर चेयरमैन पद पर जीत हासिल कर काबिज हुई है। उधर चंदौली में नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पर निर्दलीय सोनू यादव गुड्डू के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है।

Tags:    

Similar News