हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए की स्थगित

पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि सदन में महत्वपूर्ण कार्य होने हैं

Update: 2022-12-22 12:12 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने चीन के मुद्दे पर गुरुवार को भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पांच बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

चार बार के स्थगन के बाद साढ़े चार बजे पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु की तो कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचों बीच आकर हंगामा करने लगे। हंगामें के बीच वार्णिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पुराने कानूनों को खत्म करने संबंधी 'जनविश्वास संशोधन विधेयक 2022' को स्थायी समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि सदन में महत्वपूर्ण कार्य होने हैं इसलिए सभी सदस्य अपनी सीटों पर जाएं लेकिन सदस्यों ने उनकी बात नहीं सुनी और नारेबाजी तथा हंगामा करते रहे जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले लोकसभा में आज दिनभर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हुआ। सुबह 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल आरंभ हुआ तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। सदन 12 बजे शुरू हुआ तो फिर हंगामें की भेंट चढ गया। सदन दो बजे शुरू हुआ तो फिर दो घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया और चार बजे जब चौथी बार स्थगन के बाद शुरू हुआ तो हंगामे के कारण साढे चार बजे तक स्थगित की गई।

Tags:    

Similar News