लोकसभा चुनाव 2024-सपा प्रत्याशी ने मंत्री के गांव में लगाया बूथ कैपचरिंग...
गठबंधन प्रत्याशी ने इस बाबत चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी है।
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए डाले जा रहे वोटों के दौरान सपा कैंडिडेट ने केंद्रीय मंत्री के गांव में बूथ कैपचरिंग करने का आरोप लगाया है। गठबंधन प्रत्याशी ने इस बाबत चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी है।
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान फिलहाल सभी जगह शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक एवं भाजपा उम्मीदवार डॉ संजीव बालियान मैं अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी भेज कर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान के गांव कुटबी में बीजेपी एजेंटों पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाते हुए वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स भेजे जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति के तिकोना मुकाबला है।