लो जी अपने ही जिलाध्यक्ष का नाम भूल गया डिप्टी सीएम का स्टाफ
BJP प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए जिले में आ रहे डिप्टी सीएम केशव का स्टाफ अपने ही बीजेपी जिलाध्यक्ष का नाम भूल गया
मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए जिले में आ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्टाफ अपने ही बीजेपी जिलाध्यक्ष का नाम भूल गया है। जिसे लेकर अब लोगों में भारी खुसर- पुसर हो रही है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनपद के एकदिवसीय दौरे पर खतौली पहुंच रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा जनपद में डिप्टी सीएम के एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तैयार कर उसे जिले में भेजा गया है।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के मुताबिक उपमुख्यमंत्री मेरठ के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत 2.00 बजे कार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। दो बजकर 45 मिनट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खतौली स्थित नवीन मंडी स्थल पर बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के परिपत्र में डिप्टी सीएम के स्टाफ की ओर से बीजेपी जिला अध्यक्ष के रूप में विनय शुक्ला का नाम दिया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर विजय शुक्ला की तैनाती की गई है। डिप्टी सीएम के स्टाफ द्वारा अपने ही बीजेपी जिला अध्यक्ष का नाम भूल जाने को लेकर अब राजनीतिक हलकों के साथ-साथ आम जनमानस के बीच भी भारी खुसर पुसर होनी शुरू हो गई है।
वैसे तो कहने भर को यह एक मानवीय भूल कहीं जा सकती है, लेकिन यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के रहने वाले श्रीकांति कुमार दत्ता को सरकारी दस्तावेजों में इसी तरह की मानवीय भूल को दूर कराने के लिये लचर सिस्टम से तंग आकर कुत्ता बनकर अफसरों के सामने भोकना पड़ा था। अफसरों की मेहरबानी से श्रीकांति कुमार दत्ता के सरनेम को कुत्ता लिखे जाने को बदलवाने के लिए पीड़ित को अफसरों के सामने कुत्ता बनकर भोगना पड़ा था। तब कहीं जाकर उसका सरनेम कुत्ता से बदलकर दत्ता किया गया है।