सुन लो दिल्ली वालों- चुनाव में कमल का बटन दबाने से पहले यह भी सोच लेना

मुक्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज, मुफ्त सफर और मुफ्त तीर्थ यात्रा की योजना को खत्म कर दिया जाएगा।

Update: 2024-11-22 08:50 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए नए कैंपेन का शुभारंभ किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी पर चर्चा के नाम से शुरू किये नए अभियान को लेकर कहा है कि पूरी दिल्ली में 65000 बैठक आयोजित कर पब्लिक से पूछा जाएगा कि वह मुफ्त की स्कीम जारी रखना चाहते हैं अथवा नहीं।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। आम आदमी पार्टी के नए कैंपेन रेवड़ी पर चर्चा की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में पब्लिक की सहूलियत के लिए चलाई जा रही मुक्ति की छह योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता में आते ही बंद कर दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से कहा है कि कमल का बटन दबाने से पहले उन्हें यह बात अच्छी तरह से सोचनी होगी कि अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में आती है तो उन्हें मिलने वाली मुक्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज, मुफ्त सफर और मुफ्त तीर्थ यात्रा की योजना को खत्म कर दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि पार्टी की ओर से पूरी दिल्ली में 65000 बैठक आयोजित की जाएंगी और इन बैठकों में आने वाली पब्लिक से पूछा जाएगा कि वह सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को जारी रखना चाहते हैं अथवा बंद करवाना चाहते हैं।Full View

Tags:    

Similar News