BJP उम्मीदवारों की सूची जारी-मुजफ्फरनगर से इनकी किस्मत जागी
भाजपा की ओर से कुल 105 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।;
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने पहले एवं दूसरे चरण के उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित सूची राजधानी दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दी गई है। कांग्रेस के बाद सपा-रालोद गठबंधन और उसके बाद बहुजन समाज पार्टी की सूची आने के उपरांत सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश की सत्ता पर अभी तक काबिज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर लगी हुई है। भाजपा ने पहले चरण के 58 में से 57 तथा दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की ओर से कुल 105 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।
शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले एवं दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं। सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर तथा केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज के सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। सीएम और डिप्टी सीएम के साथ जनपद मुजफ्फरनगर की भी सभी सीटों के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित किए गए हैं। जिसके चलते मीरापुर विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक अवतार सिंह भडाना के पाला बदलकर रालोद में चले जाने के बाद उम्मीदवार को बदलते हुए प्रशांत गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। खतौली से एक बार फिर से विक्रम सिंह सैनी को किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है। मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से मौजूदा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा बुढ़ाना विधानसभा सीट से उमेश मलिक एक बार फिर से टिकट देकर मैदान में उतारे गए हैं। पुरकाजी से प्रमोद ऊंटवाल तथा चरथावल विधानसभा सीट से स्वर्गीय राज्यमंत्री विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप टिकट देकर मैदान में उतारी गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पहली और दूसरी चरण की सीटों के लिए इन्हें भी उम्मीदवार बनाया गया है..