नेता कांग्रेस को लगातार दे रहे झटके पर झटका- अब पूर्व मंत्री ने भी....

कांग्रेस के बलबूते अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने वाले पूर्व मंत्री ने आज पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2024-02-08 09:32 GMT

नई दिल्ली। नेताओं के हाथों झटके पर झटका सहने में लगी कांग्रेस को आज महाराष्ट्र के भीतर भी बड़ा झटका लगा है। 48 साल तक कांग्रेस के बलबूते अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने वाले पूर्व मंत्री ने आज पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस का हाथ झटक दिया है।

कांग्रेस से रिजाइन देने वाले पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा है कि जिस समय मैं युवावस्था में था तो उस वक्त मैंने कांग्रेस का दामन पड़ा था और आज 48 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ रहा हूं।

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस में मेरा यह सफर काफी शानदार रहा है और कई अन्य ऐसी बातें हैं जो अभी कहना वक्त की नजाकत के अनुरूप सही नहीं है।

बाबा सिद्दीकी ने कहा है कि उन्होंने तकरीबन 5 दशक तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

मुंबई कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस एवं एनसीपी गठबंधन कि राज्य में सत्ता रहते हुए मंत्री के तौर पर काम किया था।

Tags:    

Similar News