वकीलों की दलीले पूरी- केजरीवाल की रिमांड पर फैसला कभी भी..

अदालत अब किसी भी वक्त केजरीवाल की रिमांड को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।;

Update: 2024-03-22 12:11 GMT

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित रखने वाली अदालत अब किसी भी वक्त केजरीवाल की रिमांड को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में बृहस्पतिवार की देर रात गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोपहर बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। जहां पर ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का मास्टरमाइंड बताने वाली प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड अर्जी पर अदालत द्वारा सुनवाई पूरी कर ली गई है।

अब किसी भी वक्त अदालत की ओर से अपना फैसला सुनाया जा सकता है।

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने अपनी दलीलें रखी तो अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी एवं रमेश गुप्ता ने अपना पक्ष अदालत के सामने रखा।

Tags:    

Similar News