प्रियंका के वादे को लल्लू ने किया पूरा, की पीडितों की आर्थिक मदद
वाड्रा द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गांव बसवार पहुंचे और पीड़ित निषाद समाज के लोगों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी।
प्रयागराज। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गांव बसवार पहुंचे और पीड़ित निषाद समाज के लोगों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी।
शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पार्टी के प्रदेशीय पदाधिकारियों व जिला अध्यक्ष को साथ लेकर जनपद के बसवार गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार हुए निषाद समाज के लोगों को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ गांव बसवार पहुंचकर पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार हुए निषाद समाज के लोगों के साथ मुलाकात कर उनके आंसू पौछे थे।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने टवीट करते हुए निषाद समाज के लोगों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव के वायदे को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को गांव बसवार पहुंचकर पूरा किया और पीड़ित निषाद समाज के लोगों को 10 रूपये की आर्थिक मदद भेंट की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर सियासी बाण चलाए।
उन्होंने कहा कि बसपा, सपा और भाजपा ने प्रदेश में खनन के काम को उद्योग बनाकर लूटा है और मछुआरा समाज से उनका हक छीनकर उसे अपने गुजराती पूंजीपतियों मित्रों, सांसदों और विधायकों को आवंटित कर दिया है। इसी वजह से आज मछुआरा समाज हाशिये पर पहुंच गया। निषाद समाज से इन विपक्षी पार्टियों ने वादे तो बहुुत सारे किए लेकिन पूरा एक भी नही किया। उल्टे मछुआरा समाज को तोड़ने का ही काम किया।