लाल बहादुर शास्त्री के पोते का कांग्रेस से मोह भंग- पकड़ा BJP का दामन

योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

Update: 2024-02-14 08:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री के पोते का भी अब कांग्रेस से मोह भंग हो गया है, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस का हाथ झटकने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के पोते अब भाजपा की सदस्यता गृहण करते हुए भगवाधारी हो गए हैं।

बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

भगवा चोला धारण करने के बाद विभाकर शास्त्री ने बीजेपी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा है कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के दृष्टिकोण को और मजबूत करके अपने देश की सेवा कर सकूंगा।

इससे पहले विभाकर शास्त्री ने आज कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कहते हुए हाथ का साथ छोड़ दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित चिट्ठी में लिखा है कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।

Tags:    

Similar News