जानिए कौन सी है वह विधानसभा सीट जिस पर BSP प्रत्याशी है आगे

एक ऐसी विधानसभा सीट है जिस पर बसपा का प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा से आगे निकला हुआ है।

Update: 2024-10-08 06:59 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सुबह से अब तक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है लेकिन हरियाणा की एक ऐसी विधानसभा सीट है जिस पर बसपा का प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा से आगे निकला हुआ है।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की आज मतगणना चल रही है। सुबह कांग्रेस की बड़ी बढ़त बनती दिखी थी लेकिन बाद में बीजेपी आगे निकल गई। हरियाणा की मतगणना के उतार-चढ़ाव की राजनीति में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन करके लड़ी बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं।

अटेली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे अत्तर लाल मतगणना के सातवें चरण में 25 हजार 225 वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी की आरती सिंह राव से 4531 वोटो से आगे चल रहे हैं जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस की अनीता यादव 12 हजार 400 वोट पाकर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ी बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी केवल इसी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News