जानिये बुढ़ाना विधानसभा सीट पर डाले गये मतों का बूथ वार डिटेल
पश्चिमी यूपी के 11 जनपदों की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ है
बुढ़ाना। पश्चिमी यूपी के 11 जनपदों की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ है। पहले चरण में शामिल जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर गठबंधन ने राजपाल बालियान, बीजेपी ने उमेश मलिक, बसपा ने हाजी मौहम्मद अनीस और कांग्रेस ने देवेन्द्र कश्यप को अपना कैंडिडेट घोषित किया। पहले चरण में शामिल इस विधानसभा सीट 10 फरवरी को मतदान किया गया। भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर उमेश मलिक को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित किया। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर 375471 कुल मतदाता है। इस सीट पर 254288 वोटरों ने मतदान किया, जिसमें से पुरूषों ने 136897 और महिलाओं ने 117391 मतदान किया। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर डाले गये मतों को देखें बूथ वार विवरण।