किसान महापंचायत- रामलीला मैदान में भरा गंदा पानी- बोले किसान...
आज बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है।
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से फसलों के एमएसपी गारंटी मूल्य सहित तकरीबन दर्जनभर मांगों को लेकर राजधानी के रामलीला मैदान में बुलाई गई किसान महा पंचायत से पहले मैदान में गंदा पानी भर जाने को लेकर किसानों ने गहरी नाराजगी जताई है। किसानों का आरोप है कि सरकार ने किसान महापंचायत में खलल डालने के लिए सीवरेज का गंदा पानी छुड़वा दिया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत बुलाई गई है। सवेरे के समय जब किसान रामलीला मैदान पर पहुंचना शुरू हुए तो वहां पर उन्हें गंदा पानी भरा हुआ मिला।
इसे लेकर किसानों में उबाल आ गया और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गवर्नमेंट ने किसान महापंचायत को विफल बनाने के लिए जानबूझकर मैदान में सीवरेज का गंदा पानी छुड़वा दिया है। हालांकि अब पानी निकाला जा चुका है और रामलीला मैदान धीरे-धीरे किसानों से भर रहा है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा फसलों के एमएसपी गारंटी मूल्य समेत तकरीबन दर्जन भर मांगों को लेकर पंजाब के खनोरी एवं सिंधु बॉर्डर पर डेरा डालकर धरना दे रहे हैं। आज बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है।