खतौली उपचुनाव- जयंत का डलेगा जिले में डेरा- 20 को ताबड़तोड़ सभायें
विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह का अब जिले में ही डेरा जमने जा रहा;
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह का अब जिले में ही डेरा जमने जा रहा है। आगामी 20 नवंबर को रालोद मुखिया द्वारा खतौली विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन दर्जनभर गांवों में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं की जाएगी।
मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में पार्टी मुखिया चौधरी जयंत सिंह की सभाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। रालोद की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह आगामी 20 नवंबर को खतौली विधानसभा सीट के गांव अखलखपुर, पिमौड़ा, वाजिदपुर कवाली, राठौर, जंधेडी, चितौड़ा, नंगला मुबारिक, नगला कबीर, मंदौड, बेहडा अस्सा और सिखेड़ा मैं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह लगातार जिले में बने रहकर खतौली विधानसभा क्षेत्र में निरंतर अपनी गतिविधियों को बनाए रखे हुए हैं।