खड़गे को मिली गठबंधन की कमान- नीतीश का संयोजक बनने से इनकार

तकरीबन 2 घंटे तक चली इस वर्चुअल बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई।

Update: 2024-01-13 10:53 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर खड़े किये गये विपक्षी गठबंधन इंडिया की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है। संयोजक बनने के प्रस्ताव को नीतीश कुमार ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। तकरीबन 2 घंटे तक चली इस वर्चुअल बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई।

शनिवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का चेयर पर्सन बनाया गया है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार को बैठक के दौरान गठबंधन का संयोजक बनने का प्रस्ताव दिया गया था।

लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने हाथ खड़े करते हुए गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। बिहार के मंत्री संजय झा ने भी नीतीश कुमार द्वारा किए गए इंकार की पुष्टि की है।

तकरीबन 2 घंटे तक चली गठबंधन की इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई। 28 दलों के इस गठबंधन में आज की वर्चुअल बैठक में केवल 9 पार्टियों ने ही अपनी हिस्सेदारी की। वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सांसद राहुल गांधी, बिहार के सीएम रहे लालू यादव, तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्लाच सीताराम येचुरी, डी राजा, शरद पवार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ही जुड़ सके।

Tags:    

Similar News