केजरीवाल का ऐलान- 28 मार्च को बताएंगे शराब घोटाले का पैसा गया कहां?

मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्र सरकार के आदेश पर इस मामले को लेकर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Update: 2024-03-27 08:02 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह आगामी 28 मार्च को कोर्ट को यह बात बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया है?

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आगामी 28 मार्च को अदालत को यह बात बताएंगे कि कथित शराब घोटाले का पैसा कहां गया है? इस बाबत केजरीवाल अदालत के सामने सबूत भी पेश करेंगे। बुधवार को सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से दिल्ली की भलाई के दिए गए संदेश पर भी उनके पति अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।    

भावुक होते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि उनके पति का शुगर लेवल ठीक नहीं है, उन्होंने पब्लिक से अपनी पति की अच्छी सेहत एवं लंबी आयु के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश करते हुए बताया है कि वह मंगलवार की शाम को अपने पति से मिलने के लिए जेल में गई थी। 

जहां उन्हें अपने पति का शुगर लेवल ठीक नहीं मिला है, लेकिन उनके पति का निश्चय दृढ़ है और उन्होंने जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि दिल्ली में पानी एवं सीवर की समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाए। बताइए इसमें क्या गलत है? लोगों की समस्याओं का तो समाधान होना ही चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्र सरकार के आदेश पर इस मामले को लेकर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News