बोले केजरीवाल दिल्ली पुलिस BJP के समक्ष लाचार- EC ने डाले हथियार
दिल्ली पुलिस पूरी तरह से लाचार है और इलेक्शन कमीशन ने भी बीजेपी के सामने हथियार डाल दिए हैं।;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले कर रही भारतीय जनता पार्टी के सामने दिल्ली पुलिस पूरी तरह से लाचार है और इलेक्शन कमीशन ने भी बीजेपी के सामने हथियार डाल दिए हैं।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं और यह हमले दिल्ली पुलिस के सामने हो रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के सामने लाचार हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में चुनाव आयोग ने भी बीजेपी के सामने हथियार डाल दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां देते हुए उनके ऊपर हमले कर रहे हैं।
महिला कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? आखिर वह किसी से डर रही है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह सब बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के सामने कही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली की पब्लिक ने गुंडई को हराने का मन बना लिया है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से हर होने जा रही है और राजधानी में फिर से आप की सरकार आ रही है।