करतार सिंह भड़ाना ने खतौली सीट पर मुकाबला बनाया त्रिकोणीय

भाजपा व गठबंधन के बीच मुकाबला माना जा रहा था लेकिन जैसे ही बसपा ने करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा

Update: 2022-02-06 15:43 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले की खतौली विधान सभा सीट पर भाजपा व गठबंधन के बीच मुकाबला माना जा रहा था लेकिन जैसे ही बसपा ने करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा। ऐसे ही खतौली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।


गौरतलब है कि खतौली विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के विक्रम सिंह सैनी ने बड़ी जीत हासिल की थी। 5 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जहां फिर से अपने वर्तमान विधायक विक्रम सैनी पर भरोसा जताया है तो इस बार गठबंधन ने जिले के कद्दावर नेता राजपाल सैनी को रालोद के सिंबल पर मैदान में उतार दिया है। खतौली सीट पर मुकाबला भाजपा के विक्रम सैनी और रालोद गठबंधन के राजपाल सैनी के बीच माना जा रहा था लेकिन इस ऐन वक्त पर बहुजन समाज पार्टी ने दिग्गज गुर्जर नेता करतार सिंह भड़ाना पर दांव खेलकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।


दरअसल खतौली विधानसभा सीट पर जहां विक्रम सैनी भाजपा के परंपरागत मतों के साथ साथ सैनी वोटरों के बलबूते चुनावी ताल ठोक रहे हैं तो वही राजपाल सैनी रालोद के परंपरागत वोटर जाट एंव समाजवादी पार्टी के वोट बैंक मुस्लिम मतों के साथ साथ सैनी समाज के वोटों के बलबूते अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं। लेकिन बसपा के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना ने मैदान में उतर कर इनके समीकरण बिगाड़ दिए हैं। धनबल एवं अपने अपनी कार्यशैली के बलबूते कई चुनाव जीत चुके करतार सिंह भड़ाना अपने सजातीय गुर्जर वोटरों, बसपा के वोट बैंक दलित के साथ-साथ मुस्लिमों में भी सेंध लगाकर अपनी विजय सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह तो 10 मार्च 2022 को ही तय हो पाएगा कि खतौली विधानसभा से कौन विधायक बनेगा। मगर भाजपा के विक्रम सैनी एवं गठबंधन के राजपाल सैनी के बीच माने जा रहे सीधे मुकाबले को बसपा के करतार सिंह भडाना ने त्रिकोणीय बना दिया है।



Tags:    

Similar News