कपिल देव ने किया जनसंपर्क-घर घर जाकर मांगे वोट- बताएं सरकार के काम

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवारों ने घर घर जाकर जन संपर्क करना शुरू कर

Update: 2022-01-21 07:15 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवारों ने घर घर जाकर जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। जनपद की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए घर घर जाकर मतदाताओं से वोट एवं उनका समर्थन मांगा है।



शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री एवं सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने दिन निकलते ही अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू बाहुल्य क्षेत्र कृष्णा पुरी में जनसंपर्क करने पहुंचे कपिल देव अग्रवाल को इस दौरान अपार जनसमर्थन मिला, जिसके चलते क्षेत्र की महिला एवं पुरुषों ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाएं पहनाकर कपिल देव अग्रवाल का स्वागत किया और मंगल टीका कर उन्हें एक बार फिर से जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 5 साल में किए गए काम का लेखा जोखा बताया और अगली सरकार के गठन के लिए उनका वोट एवं समर्थन मांगा। इस दौरान मतदाताओं ने कहा कि वह मोदी और योगी के नाम पर एक बार फिर से भाजपा उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाते हुए विधानसभा में भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जन संपर्क स्थापित करने के लिए दिन निकलते ही अपने घर से निकल लेते हैं और देर रात तक घर-घर जाकर मतदाताओं से उनकी वोट एवं समर्थन मांगते हैं।



Tags:    

Similar News