कंगना रनौत ने किया रहस्य उजागर- सुभाष चंद्र बोस थे पहले प्रधानमंत्री
बीआरएस नेता ने कंगना रनौत से पूछा है कि आखिर उन्होंने ग्रेजुएशन कहां से किया है?
शिमला। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रही कंगना रनौत ने एक बड़ा रहस्य उजागर करते हुए बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे। इस रहस्य को उजागर करने वाली कंगना रनौत अब जमकर ट्रोल की जा रही है। बीआरएस नेता ने कंगना रनौत से पूछा है कि आखिर उन्होंने ग्रेजुएशन कहां से किया है?
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताती हुई नजर आ रही है।
वीडियो सामने आते ही कांग्रेस, बीआरएस, शिवसेना उद्धव समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं एवं सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनौत के सामाजिक ज्ञान को निशाने पर लेटे हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बीआरएस नेता केटीआर ने कंगना रनौत से सवाल पूछा है कि आखिर उन्होंने ग्रेजुएशन कहां से किया है?
वायरल हो रहे वीडियो में सवाल पूछ रही एंकर से कंगना रनौत कहती है कि पहले मुझे यह बात क्लियर करने दीजिए। जब हमें आजादी मिली थी तब देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस.. कहां गए? इस पर एंकर ने कहा कि वह तो प्रधानमंत्री थे ही नहीं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इतनी ही वीडियो को पोस्ट किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लिखा है कि सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने लिखा है कि कंगना रनौत को हल्के में ना लें, बीजेपी शिरोमणियों की लिस्ट में यह सबसे आगे जाएगी।