कमलनाथ ने भाजपा पर फिर साधा सीधा निशाना
मध्यप्रदेश का किसान रासायनिक उर्वरक के लिए लगातार परेशान हो रहा है। प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर एक बार फिर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार ने अन्नदाता को खाद के लिए परेशान कर दिया है।
कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश का किसान रासायनिक उर्वरक के लिए लगातार परेशान हो रहा है। प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा, 'यह बात जगजाहिर है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि अन्नदाता को खाद तक के लिए इतना परेशान किया जाए।' कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के किसानों को तुरंत खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और सरकार खाद की कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण देना बंद करे।
वार्ता