जयंत चौधरी का BJP संग जाने का ऐलान- बोले अब कसर ही क्या बची है
मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ रालोद के गठबंधन पर अपनी मोहर लगा दी है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ रालोद के गठबंधन पर अपनी मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा है कि क्या अभी कोई कसर बाकी बची रह गई है। आज मैं किस मुंह से मीडिया के सवालों को इनकार करूं।
शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने खुद पिछले कई दिनों से मीडिया में चल रही आरएलडी के एनडीए के साथ जाने की अटकलों पर खुद ही उस समय मोहर लगा दी है जब उन्होंने गठबंधन को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि क्या अभी कोई कोर कसर बाकी बची रह गई है। आज मैं किस मुंह से आपके आरएलडी व भाजपा के गठबंधन को लेकर किए जाने वाले सवालों को इनकार करूं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए के साथ जाने की बातें मीडिया में तेजी के साथ चल रही थी। यह कवायद समाजवादी पार्टी के साथ उम्मीदवारों को लेकर फंसे उस पेंच के बाद आरंभ हुई थी। जिसमें समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह अपनी पैंतरेबाजी दिखाते हुए रालोद को दी जाने वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के मंसूबेब पाल बैठी थी।
जबकि राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया नहीं चाहते थे कि सिंबल हमारा और उम्मीदवार तुम्हारा किसी भी हिस्से में आई लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े।