पूर्व BJP सांसद के खिलाफ लामबंद हुआ जैन समाज- नहीं हुई कार्यवाही तो..

जैन समाज के लोगों ने PM नरेंद्र मोदी के नाम भेजे पत्र में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद रहे महेश गिरी..

Update: 2023-11-18 09:25 GMT

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद रहे महेश गिरी के खिलाफ लामबंद हुए जैन समाज ने कहा है कि भाजपा नेता जैन समाज को सनातन से अलग करने की साजिश रच रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। अगर भाजपा नेता के खिलाफ तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो जैन समाज बड़ा आंदोलन करेगा।

शनिवार को जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजे पत्र में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद रहे महेश गिरी हमारे जैन समाज को सनातन से अलग करने की कुटिल साजिश रच रहे हैं। भाजपा नेता की इस साजिश को जैन समाज किसी भी दशा में सफल नहीं होने देगा।

पीएम को भेजी चिट्ठी में जैन समाज ने प्रधानमंत्री से डिमांड उठाई है कि वह पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले। जैन समाज ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो जैन समाज सड़क पर उतरते हुए बड़ा आंदोलन करेगा।

Full View

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के सचिव प्रतीक जैन ने अपनी पार्टी की ओर से जैन समाज को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि गिरनार जी प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद महेश गिरी समेत अन्य लोगों ने जो भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की है, राष्ट्रीय लोकदल इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से डिमांड करता है कि समाज में विघटन पैदा करने वाले ऐसे लोगों को तुरंत अरेस्ट करते हुए जेल भेजे और उसे भाजपा से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा साधु संतों का अपमान किया जा रहा है और पार्टी स्तर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। आखिर यह कैसी सनातन संस्कृति है?

Tags:    

Similar News