ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बुद्धिजीवियों की बैठक सम्पन्न

पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बुद्धिजीवियों की बैठक इस्लामिक कल्चरल सेंटर पर पसमांदा आन्दोलन पर विचार विमर्श हेतु आयोजित हुई

Update: 2022-08-21 16:47 GMT

नई दिल्ली।  दिनांक 21/8/2022 को ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़  के पसमांदा बुद्धिजीवियों की एक बैठक इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर लोदी रोड पर पसमांदा आन्दोलन पर विचार विमर्श हेतु आयोजित की गईं। इस बैठक में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें दिल्ली के निजामुद्दीन में ऑफ़िस स्थापित करने, ऑफिस के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए हर एक को 10 मेंबर्स को जोड़ने और 500 रुपया महीना चंदा देने पर चर्चा हुई । इस बैठक में उपस्थिति सभी लोगों ने पांच सूत्रीय कार्यक्रम पर मोहर लगाई जो इस प्रकार है।


1- पसमांदा मुस्लिम समाज को रोज़गार से जोड़ना , सरकार एवम् सरकारों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को उनके घर पर पहुंचाना।

2-भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चों को सरकार एवम् सरकारों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा से सम्बंधित जानकारी एवम सुविधाओं से उनको जागरूक करनातथा उनकी मदद करना।

3-पसमांदा मुस्लिम समाज को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी एवम् सुविधाओ को un तक पहुंचना।

4-पसमांदा मुस्लिम समाज को ग्राम, शहर, ब्लॉक, तहसील एवम् ज़िला स्तर पर लीगल तौर पर जागरूक करना तथा मदद करना।


 5- सामाजिक सौहार्द और भाईचारा कायम करने के लिए ग्राम, शहर, ब्लॉक, तहसील एवम् ज़िला स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा तथा दूसरे धर्मों के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जायेगा। देश और समाज में व्याप्त ज़हर को कम करने की हर संभव प्रयास किया जायेगा।



 


Tags:    

Similar News