बंगाल में घमासान- सीबीआई का अल्टीमेटम
24 घंटे में शामिल होने के लिये कहा है
कोलकाता। सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के आवास पर लगभग दो घंटे से मौजूद है। सीबीआई टीम रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। पत्नी के साथ-साथ सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ में 24 घंटे में शामिल होने के लिये कहा है। इस मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा है कि हमें कानून पर भरोसा है।
कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के घर पर सीबाआई की टीम पहुंच गई है। सीबाआई टीम 2 घंटे से वहीं पर है। सीबीआई टीम ने कहा है कि वह रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। इसके साथ-साथ सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को समन भी जारी किया है। अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने पूछताछ में 24 घंटे में शामिल होने के लिये कहा है। सीबीआई ने रूजीरा नरूला बनर्जी को कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में नोटिस दिया है। कोल स्मगलिंग के मामले में जाचं अधिकारी के नेतृत्व में तीन अधिकारी की टीम अभिषेक की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है।
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज दोपहर 2 बजे, सीबाआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें जमीन के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन चसवले का उपयोग कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी कम किया जाएगा।
गौरतलब है कि सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के विरूद्ध छापेमारी कर रही है। रेड मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने 31 दिसमंबर को विनय मिश्रा के ठिकानों पर पहुंचकर मवेशी घोटाले और कोयला चोरी मामले में छापामारी की थी। सीबीआई ने 20 नवम्बर 2020 को कोयला तस्करी के मामले में तीन राज्यों में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। सीबाआई ने उस दौरान जिन जगहों पर छापेमारी की थी उनमें अनूप मांझी का परिसर भी शामिल था।