पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को खर्च किये गये पैसों का देना होगा विवरण

जिले में पंचायत चुनाव के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में किये गये व्यय का लेखा जोखा तैयार करना होगा तथा अलग से खाता खोला जायेगा;

Update: 2021-04-11 08:22 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव में खर्च हुए पैसों का पूरा विवरण उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए प्रत्याशी अपना अलग से खाता खोलेंगे।

रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया किजिले में पंचायत चुनाव के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में किये गये व्यय का लेखा जोखा तैयार करना होगा तथा अलग से खाता खोला जायेगा।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों को खाता खोलने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी खातों की सूचना रिटर्निंग अफसर और जनपद स्तर कमेटी को दी जायेगी।



 


Tags:    

Similar News