61 प्रत्याशियों की सूची में इस दल ने 24 महिलाओं को दिए टिकट
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीर नजर आ रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीर नजर आ रही है। मौजूदा विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ रही कांग्रेस की ओर से 61 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की गई है जिसमें 24 महिलाओं को कांग्रेस की ओर से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने 430 सीटों में से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाने की पहले ही घोषणा कर रखी है।
रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से पार्टी के 61 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की गई है। घोषित की गई उम्मीदवारों की सूची में तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई यह चौथी लिस्ट है, जिसमें 24 महिलाओं को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के प्रत्याशियों में से 40 फ़ीसदी टिकट महिलाओं को देने का पहले ही ऐलान किया था। कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 396 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है जिनमें से 127 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपनी 150 प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया था।