समन से बौखलाई कांग्रेस सत्याग्रह का रच रही ढोंग-राठौड़

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजने से बौखलाई कांग्रेस सत्याग्रह का ढोंग रच रही है।;

Update: 2022-06-13 11:46 GMT

जयपुर।  राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजने से बौखलाई कांग्रेस सत्याग्रह का ढोंग रच रही है।

 राठोड ने राजस्थान में कांग्रेस के गाँधी  को समन भेजने के विरोध में सत्याग्रह यात्रा निकालने पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर गांधी परिवार बापू के सत्याग्रह को आत्मसात कर लेता तो आज फर्जी सत्याग्रह निकालने की नौबत नहीं आती।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में गांधी परिवार पर यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से नेशनल हेराल्ड की मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का गलत तरीके से अधिग्रहण का आरोप लगा था। कांग्रेस द्वारा न्यायालय एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के काम में हस्तक्षेप करने से 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे' की कहावत चरितार्थ हो रही है।

देश में आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने वाली संस्था ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में श्री राहुल गांधी को समन भेजने से बौखलाई कांग्रेस सत्याग्रह का ढोंग रच रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News