इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा सीट पर किया नामांकन

कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक इमरान मसूद को तीसरी बार अपना कैंडिडेट बनाया है।;

Update: 2024-03-26 07:34 GMT

सहारनपुर। कांग्रेस की ओर से अपना प्रत्याशी बनाए गए इमरान मसूद ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक इमरान मसूद को तीसरी बार अपना कैंडिडेट बनाया है।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सहारनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए इमरान मसूद ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पिछले 40 साल से सहारनपुर लोकसभा सीट पर चल रहे जीत के सूखे को खत्म करने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस द्वारा इमरान मसूद को तीसरी मर्तबा अपना प्रत्याशी बनाया गया है।

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट इमरान मसूद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए एवं इंडी गठबंधन के बीच आमने-सामने की टक्कर है। यह बात निश्चित है कि इलेक्शन हम ही जीतने जा रहे हैं, क्योंकि हम लोग तंत्र को बचाने के लिए इलेक्शन के मैदान में उतरे हैं।Full View

उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में बेरोजगारी फैली है और देश का नौजवान नौकरियों के लिए इधर-उधर मारा फिर रहा है। लेकिन सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की बजाय मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि देश में दो विचारधारा के ध्वजवाहक ही मैदान में है और दोनों की ही आमने-सामने की लड़ाई है।

Tags:    

Similar News