ओबीसी आरक्षण को लेकर बने आयोग की अहम बैठक आज
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर बनाए गए आयोग की आज महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर बनाए गए आयोग की आज महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर हुई थी। बहस होने के बाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को लेकर सियासत गरमा गई थी।
इसी बीच योगी सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट फार्मूले के आधार पर पांच सदस्य आयोग बना दिया था और आयोग की रिपोर्ट के बाद ही यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव की बात कही थी। इसी आयोग के 5 सदस्य कमेटी की आज लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग की टीम मंथन करेगी। शाम साढ़े 4 बजे आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगा।