सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के आदेश पर होंगे हस्ताक्षर- कमलनाथ

वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य की बहनों के नाम पर आज एक पत्र जारी किया है।

Update: 2023-11-05 02:30 GMT

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज वादा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले ‘नारी सम्मान योजना’ के तहत प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जाने संबंधी आदेश पर दस्तखत किए जाएंगे और यह राशि एक जनवरी 2024 से संबंधित महिलाओं के खाते में जाएगी।

वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य की बहनों के नाम पर आज एक पत्र जारी किया है। इसमें बहनों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि कांग्रेस के वचनपत्र के अनुरूप बहनों के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह पहुंचना प्रारंभ हो जाएंगे। इसके अलावा घरेलु गैस का सिलेंडर केवल पांच सौ रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News