हाईवे पर नागालैंड से जोड़ने वाले पुल पर IED ब्लॉस्ट- गोलियां भी चली
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाधित हुए यातायात को किसी तरह से सुचारू कराया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले इंफाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी ब्लास्ट किया गया हैै। धमाके से कुछ घंटे पहले ही दो समुदाय के बीच गोलीबारी भी हुई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक 2 दिन पहले मणिपुर में जातीय हिंसा प्रभावित कांगपोकवी जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सपरमीणा के पास इंफाल को नागालैंड से जोड़ने वाले पुल पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है। जिस स्थान पर आईईडी ब्लास्ट की यह घटना अंजाम दी गई है उसी जगह पर कुछ घंटे पहले दो समुदाय के बीच आमने-सामने की गोलियां चली थी।
ब्लास्ट के पीछे के उद्देश्य का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाधित हुए यातायात को किसी तरह से सुचारू कराया है। इस विस्फोट में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया है कि ब्लास्ट की वजह से पल के दोनों छोर पर गड्ढे और दरारें होना देखी गई है।