टिकट कटने से आहत सपा नेता ने समर्थकों समेत थामा कांग्रेस का हाथ
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे राजनीतिक दलों के लिए टिकट वितरण आफत का कारण बन रहा है
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे राजनीतिक दलों के लिए टिकट वितरण आफत का कारण बन रहा है। श्रावस्ती जनपद की सीट को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के भीतर कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हाजी रमजान को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे समर्थकों के दबाव में आए टिकट के दावेदार ने अब समाजवादी पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से श्रावस्ती विधानसभा सीट के लिए हाजी रमजान अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी की ओर से जब उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हाजी रमजान को टिकट दिए जाने की मांग करते हुए अपने हाथों में इस्तीफा लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। आखिरकार जब समाजवादी पार्टी की ओर से हाजी रमजान को कोई आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने और उनके समर्थकों ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहते हुए साइकिल की सवारी छोड़ दी। अब हाजी रमजान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है वह कांग्रेस के टिकट पर नामांकन करते हुए चुनाव में ताल ठोक सकते हैं।