आकाश आनंद के पद छिनने से आहत पूर्व बसपा प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

ऐसे में उन्होंने बसपा के सभी पदों से त्यागपत्र लेने का फैसला किया है।

Update: 2024-05-12 09:37 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश की गौरीगंज विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे पार्टी के विधानसभा सचिव ने आकाश आनंद के पद छीने जाने से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

रविवार को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट होते हुए उत्तर प्रदेश की गौरीगंज विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं विधानसभा सचिव ने पार्टी के सभी दायित्व से त्यागपत्र दे दिया है।


बहुजन समाज पार्टी के हाथी से उतरने वाले विधानसभा सचिव राम लखन शुक्ला का कहना है कि उन्होंने पिछले 25 वर्ष तक बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर पार्टी की सेवा की है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त करने के फैसले से वह बुरी तरह से आहत हैं। ऐसे में उन्होंने बसपा के सभी पदों से त्यागपत्र लेने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News