कार्यक्रम में हुड़दंग- महिलाओं से हुई धक्का मुक्की- नाराज़ होकर चले गए ओवैसी

कार्यक्रम स्थल के नेशनल हाईवे पर पहुंचा। तभी कुछ हुड़दंगी कार्यकर्ता मंच पर मौजूद भारी भरकम माला लेकर उनकी कार के पास पहुंच गये;

Update: 2021-09-25 13:56 GMT

भदोही। जिले के नेशनल हाईवे माधोसिंह में शनिवार को आल इंडिया मजिलस -ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग किया और महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की। इससे नाराज ओवैसी कार्यक्रम छोड़ कर रवाना हो गये।

दरअसल, वाराणसी से प्रयागराज जाते समय ओवैसी को भदोही के माधोसिंह में रूकना था। जैसे ही काफिला कार्यक्रम स्थल के नेशनल हाईवे पर पहुंचा। तभी कुछ हुड़दंगी कार्यकर्ता मंच पर मौजूद भारी भरकम माला लेकर उनकी कार के पास पहुंच गये। इस बीच कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूख्शाना बेगम एवं उनकी टीम में शामिल पर्दानशी महिलाओं को धक्का दे दिया गया। हुड़दंगी कार्यकर्ताओं से नाराज पार्टी के ओवैसी तुरंत कार में सवार हुए और काफिले के साथ निकल गये। उधर, मंडल महासचिव मो. इमरान ने महिला टीम से माफी मांगी है।



Tags:    

Similar News