हाईकमान की लगी फटकार-गिडगिडाने लगे पकौड़ी लाल-मांगी माफी

अपना दल एस अपने गठन के समय से ही वंचित, शोषित और दबे कुचले वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करती है।

Update: 2021-10-19 11:42 GMT

लखनऊ। अपना दल एस सांसद पकौड़ी लाल कोल की ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी जगत में बवाल बचने पर हाईकमान ने मामले का संज्ञान लेते हुए जैसे ही अपशब्द बोलने वाले सांसद पकौड़ी लाल को फटकार लगाई तो वह तुरंत ही गिड़गिड़ाते हुए लोगों के सामने माफी मांगने आ गए। उन्होंने बाकायदा माफीनामा लिखते हुए हाथ जोड़कर क्षमा याचना की है।

मंगलवार को अपना दल एस सांसद पकौड़ी लाल कोल की ओर से सोमवार को हुई एक श्रद्धांजलि सभा में सवर्णों के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर जब राजनीति के क्षेत्र में बवाल शुरू हुआ तो हाईकमान तक यह मामला पहुंच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि किसी भी धर्म या जाति विशेष के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उनकी पार्टी के संस्कारों का हिस्सा नहीं है। अपना दल एस अपने गठन के समय से ही वंचित, शोषित और दबे कुचले वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करती है। उन्होंने कहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में प्रयोग की गई भाषा अत्यंत अमर्यादित है। पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। किसी भी परिस्थिति में किसी भी धर्म या जाति के विरूद्ध अपशब्दों या अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

पार्टी के सांसद को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अमर्यादित भाषा और व्यवहार के लिए तत्काल क्षमा याचना और प्रार्थना करें। हाईकमान के आदेशों के बाद सांसद पकौड़ी लाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कल से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसे ब्राह्मण व क्षत्रिय भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा है कि वह भी इससे बुरी तरह आहत है। क्योकि आज जो कुछ भी है वह सर्व समाज के आशीर्वाद से ही हैं। सांसद पकौड़ी लाल ने अंत में कहा है कि उनसे जाने अनजाने में गलतियां त्रुटि हुई है तो वह इसके लिए हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं।

Tags:    

Similar News