सुभासपा MLA बेदी राम का नाम सुनते मंत्री ओपी राजभर ने खोया आपा- बोले..

अदालत में सीबीआई की ओर से जो रिपोर्ट दाखिल की गई है उसमें उनकी पार्टी के विधायक बेदी राम का नाम नहीं है

Update: 2024-07-20 13:15 GMT

बस्ती। पेपर लीक मामले में बुरी तरह से फंसे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का नाम सुनते ही बुरी तरह से आपा खो बैठे मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सब जगह फर्जी खबर चलाई गई है। अदालत में सीबीआई की ओर से जो रिपोर्ट दाखिल की गई है उसमें उनकी पार्टी के विधायक बेदी राम का नाम नहीं है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जिस समय दोपहर के वक्त सर्किट हाउस सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे तो मीडिया ने उनके सामने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम से जुड़ा सवाल उठा दिया।

जिसे सुनते ही मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुरी तरह से गुस्सा होते हुए आपा खो बैठे और मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि बेदी राम को लेकर सब जगह फर्जी खबर चलाई गई है। अदालत में सीबीआई की ओर से जो रिपोर्ट दाखिल की गई है उसमें विधायक बेदी राम का नाम नहीं है।

उन्होंने कहा कि वैसे भी पेपर लीक का मामला अखिलेश यादव की सरकार के समय का है। वर्ष 2009 के दौरान उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी।

Tags:    

Similar News