टिकट के लिए नेताओं में सिरफुटव्वल- घेरा पार्टी दफ्तर- खूब हुई..
कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि सर्वे के बाद ही उम्मीदवारों के नाम निर्धारित कर टिकट दिए जाएंगे।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव कराने और उसकी तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं में टिकट की दावेदारी के लिए जोड़-तोड़ और दबाव की राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेश मुख्यालय में टिकट की मांग करने को पहुंचे नेताओं ने जमकर हंगामा किया और दफ्तर की घेराबंदी करते हुए वहीं पर धरना देकर बैठ गए। कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि सर्वे के बाद ही उम्मीदवारों के नाम निर्धारित कर टिकट दिए जाएंगे।
सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कांग्रेस का दफ्तर नेताओं के जमावड़े का केंद्र बन गया। टिकट की मांग करते हुए कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। कांग्रेस दफ्तर की घेराबंदी कर रहे नेताओं में शामिल कई कांग्रेसी नेता टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस के दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए।
पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के टिकट की मांग के बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया है कि कांग्रेस के टिकटों की राज्य के भीतर भारी डिमांड है। मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जानी है। इस बैठक में टिकट पाने वाले उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि हमने अपने स्तर से सर्वे कराया है और जो भी सबसे अच्छा उम्मीदवार होगा उसे ही टिकट देकर इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतारा जाएगा।