बोले हरेंद्र- मतगणना सपाइयों का इम्तिहान- हर हालात के लिए रहे तैयार

राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि निकाय चुनाव की मतगणना सपा कार्यकर्ताओं का इम्तिहान है।

Update: 2023-05-09 11:46 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि निकाय चुनाव की मतगणना सपा कार्यकर्ताओं का इम्तिहान है। इसलिए वह हर परिस्थिति को लेकर पूरी तरह से तैयार रहें। 

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी को लेकर सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एवं जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि सपा व गठबंधन कार्यकर्ताओ की अटूट मेहनत से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी सपा नेता राकेश शर्मा चुनाव में दमदार चुनाव लड़ने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन भी सपा कार्यकर्ताओं का इम्तिहान है उन्हें हर परिस्थिति में अलर्ट रहकर मतगणना में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान में मेहनत करने वाले सपा कार्यकर्ता मतगणना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मतगणना में किसी भी गड़बड़ी को सपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे। सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत व मतदाताओं के समर्थन का आभार जताते हुए कहा कि नगरवासी निष्पक्ष मतगणना से ईमानदार परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिये अब सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करेंगे। लेकिन सत्ता के किसी भी दबाव को कार्यकर्ता सहन नही करेंगे।   

मीटिंग को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता बोबी त्यागी, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, महानगर महासचिव सलीम मलिक, विनयपाल प्रमुख, सपा नेता शौकत अंसारी, साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, उमेश त्यागी, इमरान सिद्दीकी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्यरूप से असद पाशा, सत्यदेव शर्मा, धर्मेंद्र नीटू, हाजी इकबाल, शमशेर मलिक, इमलाक प्रधान, संदीप धनगर, दर्शनपाल, बृजेश कुमार, रामपाल सिंह पाल, आशीष त्यागी, सागर कश्यप पाल, रामवीर प्रधान, सुमित पंवार बारी, नदीम खान सभासद, उमर खान, सुनील बालियान, आदिल मलिक, पंकज सैनी, राहुल शुक्ला, वसीम राणा, आमिर कासिम एडवोकेट, टीटू पाल, मास्टर अल्ताफ, पुष्पेंद्र बालियान, वीरेंद्र तेजियांन, सलमान त्यागी और हसीब राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News