सिर मुंडाते ही पड़े ओले- बाहरी सपा प्रत्याशी का विरोध शुरू- इस्तीफे...

सक्रिय सदस्य सिंह की वर्तमान भानु प्रताप सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2024-03-16 06:00 GMT

मेरठ। समाजवादी पार्टी की ओर से मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के लिए कैंडिडेट घोषित किए गए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का नाम डिक्लेअर होते ही विरोध शुरू हो गया है। बाहरी प्रत्याशी बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हाई कमान पर अपना नजला उतारा जा रहा है। पार्टी के सक्रिय सदस्य शैंकी वर्मा ने इस टिकट के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया है।

भानु प्रताप सिंह का नाम घोषित होते ही सपाईयों का एक गुट अंदर खाने उनके विरोध में जुट गया है। सोशल मीडिया को विरोध का माध्यम बनते हुए भानु प्रताप सिंह को बाहरी चेहरा होना बताते हुए ईवीएम के खिलाफ उनकी लड़ाई को लेकर कमेंट किया जा रहा है। पार्टी सदस्यों ने कैंडिडेट का विरोध करते हुए इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। सक्रिय सदस्य सिंह की वर्तमान भानु प्रताप सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है।

सपाइयों का कहना है कि शुक्रवार को लखनऊ में बुलाई गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी टिकट दावेदारों, विधायकों, जिला अध्यक्ष की बैठक में भानु प्रताप सिंह कहीं भी दिखाई नहीं दिए थे। सभी विधायक पूर्व विधायक टिकट के लिए अपनी दावेदारी जाता रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में भानु प्रताप सिंह का नाम डिक्लेअर कर दिया है। सपाईयों में चर्चा है कि जिस नाम और चेहरे को हम नहीं जानते और उसे हमारी पार्टी ने टिकट दिया है तो जनता उसे कैसे पहचानेगी।

Tags:    

Similar News